स्पोर्ट्स डेस्क. भले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, भले ही टीम इंडिया सीरीज किसी के भी खिलाफ खेल रही हो लेकिन माही को लेकर सवाल जवाब होता ही रहता है, हर कोई ये जानना चाहता है कि टीम इंडिया में खेलने को लेकर माही का आगे का प्लान क्या है और टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर क्या सोच रही है. क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से ही एम एस धोनी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच का बड़ा बयान
फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर से माही को लेकर एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने तो माही के वनडे क्रिकेट से संन्यास के भी संकेत दे दिए हैं जिसके बाद से एमएस धोनी और हेड कोच रवि शास्त्री दोनों ही सुर्खियों में आ गए हैं.
एक इंटरव्यू में कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि एम एस टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे, मुझे लगता है कि उनकी उम्र में वो बस अब टी-20 फॉर्मेट का ही क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
गौरतलब है कि एम एस धोनी ने साल 2014 में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट को अचानक ही अलविदा कह दिया था और अब टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं ऐसे में उन्हें लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, ऐसे में अब देखना ये है कि माही का अगला कदम क्या रहता है क्या एम एस सच में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे या फिर एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करेंगे और अगर टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो फिर किस फॉर्मेट में करते हैं, क्योंकि एम एस धोनी क्रिकेट का वो नाम है जो हमेशा सबसे हटके कुछ अलग करने में विश्वास रखता है.