रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके से गुरुवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी की महानिदेशक रेणु पिल्ले के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा-वर्ष 2018 बैच के परीवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आम जनता के मध्य मानवीय संवेदनाओं के साथ काम करें, उनके दुख-दर्द को समझें. आम जनता से जरूर मुलाकात करें और उनकी समस्याओं को सुने और उन्हें दूर करने का यथासंभव प्रयास करें.

राज्यपाल ने कहा कि पांचवी अनुसूची के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में कुछ विशेष प्रावधान किए गए हैं. इनकी जानकारी अवश्य रखें. आदिवासी समाज के लोग बड़े सरल होते हैं. उन्हें शासकीय योजनाओं और प्रावधानों का लाभ दिलाएं. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा, प्रशासन अकादमी के संचालक हिम शिखर गुप्ता भी उपस्थित थे.