मनोज यादव,कोरबा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पहली बार सभी 10 नगर निगमों में कब्जा जमाया है. आज कोरबा नगर निगम में भी कांग्रेस का महापौर चुना गया है. वहीं कांग्रेस के ही श्याम सुंदर सोनी सभापति चुने गए है. बीजेपी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया है. यहां कांग्रेस ने एक वोट से जीत दर्ज किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद को 34 वोट मिले है, जबकि बीजेपी के रितु चौरसिया को 33 वोट मिला है. वहीं कांग्रेस के सभापति प्रत्याशी श्याम सुंदर सोनी को 36 वोट मिले और बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र देवांगन को 31 वोट मिले. कांग्रेस कोरबा में कुल मिलाकर हारते हारते बच गई. वरना एक सीट गवां बैठती. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस की यह ऐतिहासिक जीत है.

दरअसल बसपा, जनता कांग्रेस और निर्दलीयों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. इन सभी ने महापौर और सभापति का समर्थन करने का पत्र कांग्रेस जिला अध्यक्ष को सौंप दिया था. इनके कांग्रेस के पाले में आ जाने से चुनाव एकतरफा हो गया था.

बता दें कि कांग्रेस शुरु से ही कहती आई है कि इस बार हम सभी 10 नगर निगम जीत रहे हैं. इस तरह अपने कहने के अनुसार कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. अब देखना यह होगा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस कितना सफल हो पाती है.

ये रही प्रदेश में स्थिति

  • रायपुर- महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे
  • दुर्ग- महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव
  • धमतरी– महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह
  • चिरमिरी- महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा
  • रायगढ़- महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार
  • बिलासपुर- महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख रियाजुद्दीन
  • राजनांदगांव– महापौर हेमा देशमुख, सभापति पप्पू धकेता
  • जगदलपुर– महापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू
  • अंबिकापुर– महापौर अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल
  • कोरबा – महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी