अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। लवन पुलिस चौकी के अंतर्गत कसडोल मार्ग में दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई. इस घटना में मौके पर ही दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौके मौत हो गई. वहीं घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया है.
घटना की सूचना मिलने पर लवन पुलिस चौकी थाना प्रभारी बीके अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक में एक ग्राम लच्छनपुर करही बाजार चौकी, वहीं दूसरा ग्राम सिरियाडीह के निवासी था. इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना की जांच की जा रही है.