रायपुर- एनएमडीसी लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला क्षेत्र में अपनी 4 खानों, डिपॉजिट 5, 10, 14 और 14 NMZ खानो के खनन पट्टों का निष्पादन एवं पंजीकरण किया l इन पट्टों का निष्पादन वर्ष 2015 से वर्ष 2035 तक 20 वर्ष की अवधि के लिए 29 एमटीपीए की समेकित क्षमता के साथ किया गया l एनएमडीसी के सीएमडी एन बैजेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एवं विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल के सहयोग से संभव हो सका है l डिपॉजिट 5,10,14 और 14NMZ के खनन पट्टों का क्षेत्र क्रमशः 540.05 हेक्टेयर, 309.34 हेक्टेयर, 322.36 हेक्टेयर तथा 506.74 हेक्टेयर हैl
एनएमडीसी के अधिकारियों ने बताया है कि खनन पट्टा विलेख का निष्पादन 10 जनवरी 2020 को पूर्ण हुआ तथा पंजीकरण की औपचारिकताएं 13 जनवरी 2020 को संपन्न हुई l स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क के प्रति लगभग रुपए 387 करोड़ का भुगतान आज राज्य सरकार को कर दिया गया हैl
एन बैजेंद्र कुमार, आईएएस, सीएमडी, एनएमडीसी ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को भारतीय इस्पात क्षेत्र के लिए लौह अयस्क की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एनएमडीसी को दिए गए सहयोग के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है l