सुप्रिया पांडे,रायपुर। गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा के लोग किडनी की बीमारी जूझ रहे हैं. अब तक इस बीमारी से 73 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 200 से अधिक इस बीमारी से पीड़ित है. एक ही गांव में इतने मरीज क्यों है और इस रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने आज विशेषज्ञ हेलीकॉप्टर से सुपेबेड़ा जाएंगे. वहां 2 घंटे जांच के साथ विशेषज्ञ मरीजों से बातचीत करेंगे.

चंडीगढ़ से डॉ विवेकानंद झा, दिल्ली से डॉ विजय खैर दो दिन के लिए रायपुर आने वाले हैं. आज सुबह दोनों डॉक्टर्स रायपुर पहुंचेंगे, फिर हेलीकॉप्टर से सुपेबेड़ा के लिए रवाना होंगे. साथ में रायपुर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक और संचालक नीरज बंसोड़ उड़ान भरेंगे.

सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी की जड़ तक पहुंचने के लिए सरकार हरसंभव कवायद में जुटी है. यही वजह है कि ख्याति प्राप्त किडनी रोग विशेषज्ञों से मदद ली जा रही है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विशेषज्ञों से बात कर उन्हें मदद के लिए आमंत्रित किया था. सुपेबेड़ा से वापस रायपुर आने के बाद 15 जनवरी को विशेषज्ञों की मौजूदगी में मंथन होगा.