सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी रायपुर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व को दक्षिण भारत में पोंगल पर्व के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन अयप्पा मंदिर में विशेष पूजा होती है. रायपुर के टाटीबंध स्थित अयप्पा मंदिर में भी विशेष पूजा आयोजित की गई. मंदिर में भक्तों डेढ़ लाख दीए जलाकर इस पर्व को महापर्व में बदल दिया. मंदिर का हर कोनो दीपों से जगमगा उठा. बड़ी संख्या में लोग मंदिर में दीपदान करने के लिए पहुँचे थे.

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुँचे थे. वहीं कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय भी शामिल हुए. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद पिल्ले ने मकर संक्रांति पर्व की छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई दी. उन्होने बताया कि इस पर्व की खासियत ये है कि सबरीमाला अयप्पा मन्दिर केरल में आज के दिन हमारे यहां ज्योत दिखाई देती है.ये कुदरत का करिश्मा है किसी को नहीं मालूम कि ज्योत कहा से दिखता है. रायपुर में ऐसा पहली बार हो हुआ कि 1 लाख दीए एक समय पर जलाएं गए.