स्पोर्ट्स डेस्क- राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच जारी है जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 341 रन का टारगेट रखा है.
टीम इंडिया ने रखा 341 का टारगेट
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया बना और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए. टीम इंडिया के बल्लेबाजों में पहले विकेट के लिए रोहित और धवन ने 81 रन की साझेदारी की, रोहित शर्मा ने जहां 44 गेंद में 42 रन बनाए, शिखर धवन शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर आउट हो गए, अपनी इस पारी में धवन ने 90 गेंद का सामना किया पारी में 13 चौका 1 सिक्सर लगाया.
विराट कोहली इस मैच में तीसरे नम्बर पर ही बल्लेबाज़ी करने उतरे, और 76 गेंद में 78 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो गए, लोकेश राहुल 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जहां ताबड़तोड़ पारी खेली लोकेश राहुल ने 52 गेंद में 81 रन बनाए अनलकी रहे रन आउट हो गए अपनी इस पारी में लोकेश राहुल 6 चौका 3 सिक्सर लगाए. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा 20 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में एडम जम्पा ने 3 विकेट निकाले और 2 विकेट केन रिचर्डसन को मिला.