रायपुर/कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष-2020 शांति पूर्ण तरीके संपन्न कराने को लेकर आज जिला उत्तर बस्तर कांकेर के पुलिस अधिकारियों की पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पैठक ली. पुलिस कार्यालय कांकेर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बीएसएफ, एसएसबी एवं राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी मौजूद रहें. बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनावी गतविधियों को लेकर चर्चा हुई. विशेषकर संवेदनशील इलाकों में बीएसएफ, एसएसबी बलों का सुरक्षित, समुचित उपयोग कर मतदान दल को मतदान केन्द्रों तक सुरक्षित लाने-ले जाने वाले मार्गों की सुरक्षा की समीक्षा कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में योगेश कुमार, कमाण्डेंट 04 थी वाहिनी बीएसएफ कोयलीबेड़ा. राजीव कुमार, कमाण्डेंट 193 वी वाहिनी बीएसएफ दण्डकवन. बी.मधुसुदन राव, कमाण्डेंट 28 वी वाहिनी एसएसबी कुहचे.  जी.बी.एस. भट्टी, 2आईसी 132 वीं वाहिनी बीएसएफ. स्वरूप शाह, 2आईसी (ऑप्स) 17 वी वाहिनी बीएसएफ. बी.के. सिंह, 2आईसी (ऑप्स) 157 वीं वाहिनी बीएसएफ. पी.व्ही सामी, डिप्टी कमाण्डेंट 33 वी वाहिनी एसएसबी केवटी. अरूण कुमार, 2आईसी 167 वी वाहिनी बीएसएफ दर्गकोंदल. करणजीत सिंह, 2आईसी 53 वी वाहिनी बीएसएफ सरगीपाल. पी. के. सिंग, 2आईसी 82वीं वाहिनी बीएसएफ मुल्ला.  दीपक कुमार एज्युडेंट, 04थीं वाहिनी बीएसएफ कोयलीबेड़ा. कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर. राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर. अमृत कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन कांकेर.  मयंक तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर. कौशलेन्द्र पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़.  आकाश मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर. मोहसिन खान, रक्षित निरीक्षक कांकेर व पुलिस, बीएसएफ, एसएसबी के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें.