रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी खुद पर हँस रहे हैं. हँस नहीं रहे हैं बल्कि खुद पर ऐसी टिप्पणी भी कर रहे हैं लोग भी उसे पढ़कर और उनकी तस्वीर को देखकर हँसेंगे. उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में जारी करते हुए लिखा है-
खुद पर हँसना भी सेहत के लिए फ़ायदेमंद होता है. मुंबई में इलाज- ३ दिनों तक लगातार लगभग ३० घण्टे चली सर्जरी- के दौरान कुछ दिनों के लिए मेरी शक्ल अवेंजर फ़िल्म के खलनायक थैनोस जैसे बन गई है- और वो भी बिना CGI, स्पेशल इफ़ेक्ट या मेकअप के ! शायद इस फ़ोटो को देखने के बाद कोई निर्माता अपनी पिक्चर में मुझे कोई रोल ही दे दें. इसका भी अपना आनंद है !
खुद पर हँसना भी फ़ायदेमंद होता है।मुंबई में इलाज-३ दिनों तक लगातार लगभग ३० घण्टे चली सर्जरी-के दौरान कुछ दिनों के लिए मेरी शक्ल अवेंजर फ़िल्म के खलनायक थैनोस जैसे बन गई है &वो भी बिना स्पेशल इफ़ेक्ट या मेकअप के!शायद इस फ़ोटो को देखने के बाद कोई निर्माता पिक्चर में कोई रोल दे दें! pic.twitter.com/I2zfkxvtpn
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) January 18, 2020
दरअसल अमित जोगी इन दिनों मुंबई में हैं. मुंबई में उनका इलाज़ चल रहा है. लेकिन दूसरी यह भी बता दें कि उनके ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ में उनके कर्मचारी की आत्महत्या मामले केस भी दर्ज हो गया है और उसकी जाँच चल रही है. हालांकि इस मामले में अमित जोगी ने सरकार से मांग की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए. अगर जरूरत पड़े तो सरकार को सीबीआई जाँच भी करानी चाहिए.