स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला बंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी, सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला किसी फाइनल मैच से कम नहीं है क्योंकि इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी, ऐसे में सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है, और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेंशन कम होने की बजाय बढती नजर आ रही है.
क्योंकि टीम के दो धुरंधर सलामी बल्लेबाज चोटिल हैं, और अबतक दोनों के चोट पर फैसला नहीं हो सका है कि दोनों टीम में खेलेंगे या नहीं.
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, मैच के 43वें ओवर में कंधा चोटिल हो गया था, जिसकी वजह से वो मैच से बाहर चले गए थे, वहीं दूसरी ओर सीरीज के दूसरे वनडे मैच के दौरान ही शिखर धवन के पसलियों में चोट लगी थी.
ऐसे में सीरीज के तीसरे वनडे मैच में दोनों ही बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में रहेंगे या नहीं इस पर फैसला नहीं हो सका है, और इन दोनों ही बल्लेबाजों के फिटनेस पर फैसला कब लिया जाएगा इसके बारे में बीसीसीआई ने एक बयान भी जारी किया है.
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं उनके चोट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, वो सीरीज के तीसरे वनडे मैच में होंगे या नहीं इस पर फैसला मैच के पहले ही लिया जाएगा.
गौरतलब है कि अगर रोहित और धवन फिट नहीं हो पाते हैं तो सीरीज के तीसरे और अहम मुकाबले में टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन हो जाएगी, क्योंकि ये दोनों ही बल्लेबाज इनफॉर्म हैं औऱ टीम की बल्लेबाजी के रीढ़ हैं.