सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में 70 अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस दिया गया. जिला निर्वाचन आयोग जारी हुए नोटिस में उनसे उचित जवाब मांगा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है.
दरसअल आयोग के निर्देशानुसार 7-8 जनवरी को प्रशिक्षण और 15 जनवरी को विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में चुनाव कार्य में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी उन्हें उपस्थित होना था, लेकिन प्रशिक्षण में 70 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. महत्वपूर्ण कार्य में बरती गई इस लापरवाही को आयोग ने अनुशासहीनता मानते हुए गंभीरता से लिया और बिना पूर्व सूचना गायब रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया.
जिन्हें नोटिस जारी किया गाय उन पर पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आदेश को महत्व नहीं देने और उसकी अवहेलना करने का आरोप है. लिहाजा उनके ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम-1965 सहपाठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के प्रावधानों के उल्लंघन के तहत कार्यवाही की गई है.