रायपुर। नारायणपुर जिला प्रशासन द्वारा अबूझमाड़ पीस मैराथन 2020 का आयोजन किया जा रहा है. 8 फरवरी को होने वाले इस हॉफ मैराथन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन abujhmadmarathon2020.com किया जा सकता है. अब तक 20 हजार लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है.
नारायणपुर में आयोजित हॉफ मैराथन ने कम समय में ही प्रसिद्धि हासिल कर ली है. पिछले साल विदेशी एथलीट प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. इस साल भी विदेशी एथलीटों के भाग लेने की संभावना है. भिलाई इस्पात संयंत्र के सौजन्य से आयोजित 21 किमी के इस हॉफ मैराथन में महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग इनाम रखे गए हैं. प्रथम आने वाले एथलीट को 1,21,000 रुपए, द्वितीय स्थान पर 61,000, तृतीय स्थान पर 31,000, चतुर्थ स्थान पर 21,00 और पंचम स्थान के लिए 11,000 रुपए इनाम रखे गए हैं. वहीं प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान पर आने वाले नारायणपुर जिले के मूल निवासी के लिए अलग से इनाम रखे गए हैं.