दिल्ली। अगर देश में स्कूटरेट की बात की जाय या गियरलेस स्कूटरेट की बात की जाय तो होंडा एक्टिवा का बाजार में कोई मुकाबला नहीं है। कंपनी ने अपने सफलतम स्कूटर की नई सीरीज लांच की है।

भारतीय बाजार में एक्टिवा की बादशाहत को सालों से कोई चुनौती नहीं दे पाया है। इसका कई सालों से जलवा बरकरार है। अब कंपनी ने मोस्‍ट अवेटेड एक्टिवा 6G से पर्दा उठा दिया है। होंडा ने भारतीय बाजार के लिए Activa 6G को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 63,912 रुपये है। नया स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है।

होंडा एक्टिवा 6G में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन होगा। इसके साथ ही स्कूटर में कई नए और अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं। इस 6G स्कूूटर में एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन वाली लेड हेडलैम्प, नए साइड टर्न इंडिकेटर्स, नए बॉडी ग्राफिक्स, नए स्टाइल वाला फ्रंट ऐप्रन, साइड बॉडी पैनल्स पर क्रोम और बारह इंच के व्हील कंपनी ने दिया है। इसकी कीमत पिछले वैरिएंट से आठ हजार रुपये ज्यादा कंपनी ने रखी है।