स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैच की वऩडे सीरीज तो खत्म हो गई है, जहां टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए, सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया, और अब इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसके लिए टेस्ट टीम के ऐलान से पहले ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा रणजी क्रिकेट मैच खेलते समय चोटिल हो गए हैं.
चोट कितनी गहरी है इसका पता अभी नहीं लग सका है, लेकिन उनके टखने में चोट लगी है दर्द ज्यादा था जिसके चलते वो कराह भी रहे थे और स्टेडियम के बाहर स्टाफ की मदद से गए हैं.
गौरतलब है कि ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के अहम गेंदबाजों में से एक हैं, न्यूजीलैंड दौरे से पहले उनका इस तरह से चोटिल हो जाना, और अगर चोट गंभीर रही तो टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है, हालांकि अभी ये पता नहीं लग सका है कि चोट कितनी गहरी है.
ईशांत शर्मा दिल्ली की टीम की ओर से रणजी मैच खेल रहे हैं जहां वो विदर्भ के खिलाफ मैच खेल रहे थे जहां उन्हें चोट लगी है.