चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर से सीआईएसएफ (CISF) की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग 15 टन से अधिक का कापर केबल चोरी हो गई. इसकी कीमत 70 लाख रुपए आकी गई है. एचईसी लिमिटेड कंपनी रांची के उप प्रबंधक रविशंकर कुशवाहा की लिखित शिकायत पर भट्टी पुलिस हरकत मे आई. शिकायत के बाद पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन मे विवेचना प्रारंभ किया तो जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ. सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ का हवलदार इस सनसनीखेज चोरी का मास्टरमाइंड है. उसने कंपनी के पुराने कर्मचारी के सहयोग से इस चोरी को अंजाम दिया है.
इस वारदात में बीएसपी के पेटी ठेकेदार ने हवलदार का साथ दिया. पुलिस ने सीआईएसएफ के हवलदार संजय कुमार सैनिक, पेटी ठेकेदार राकेश सिंह व वाहन की व्यवस्था करने वाले दीपक गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के कापर केबल को दुर्ग के शातिर कबाडी को बेचना स्वीकार किया. चोरी की वारदात बीएसपी के टीपीएल परिसर में होना बताया जा रहा है. जिस स्थान से कापर केबल चोरी हुई है, उसी से लगा सीआईएसएफ का पोस्ट है.
भट्टी पुलिस ने तीनों आरोपी को भारी रकम के साथ धर दबोचा है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले में और भी लोगों की भविष्य में गिरफ्तारी संभव है. मामले में सीआईएसएफ हवलदार की गिरफ्तारी से सीआईएसएफ में हडकंप मचा हुआ है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले मे से हवलदार को बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पुलिस इस मामले में टस से मस नहीं हुई.