सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. गणतंत्र दिवस पर रायपुर के पुलिस ग्राउंड में पहली बार परेड का नेतृत्व महिला आईपीएस अंकिता शर्मा करेंगी. 26 जनवरी पर परेड के नेतृत्व को लेकर अंकिता शर्मा ने कहा कि मैं गौरवान्तित महसूस कर रही हूं. बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला.

जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड में 22 प्लाटून कमांडर शामिल होगी. इसमें 2 प्लाटून कमांडर की टीम में महिलाएं हैं. परेड में 5 पैरामिलिट्री के प्लाटून कमांडर व महाराष्ट्र के प्लाटून कमांडर भी शामिल हैं.

बता दें कि अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस है. इस पर उन्होंने कहा कि इस सर्विस में आना मेरे लिए सपने जैसा था. जैसे एक व्यक्ति का सपना साकार होता है वैसे ही मेरा भी हुआ है. मैंने अपने करियर को लेकर कुछ और नहीं सोचा था. मुझे कर्तव्य बोध का एहसास हुआ था.

महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि मैं ये कहना चाहती हूं कि सपने देखिए और उसे पूरा कीजिए और अपने बच्चियों के सपने को पूरा करे.