शिवम मिश्रा,रायपुर। भारत मैट्रीमोनी साइट यानी शादी के लिए रिश्ते ढूंढने की बेवसाइट है. इसी साइट पर राजधानी की एक लड़की की बैंगलुरू के युवक से पहचान हुई. जिसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गया. युवती का आरोप है कि युवक उससे मिलने आया और मिलने के बाद उसे एक नशीला चॉकलेट देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. अब पीड़िता ने तेलीबांधा थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी पक्की होने का झांसा दिया था. जिसके बाद बातचीत होने लगी थी. उसे लगा की अब वह उसके शादी करेगा. इसी बीच उसके बुलावे पर मिलने चली गई. मिलने पर चॉकलेट दिया जिसे खाते ही वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. उसके बाद भी वह धमकी देकर मुझे बुलाने की कोशिश करता था. जिससे तंग आकर उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
तेलीबांधा थाना प्रभारी मोहसिन खान के मुताबिक रायपुर की रहने वाली 35 वर्षीय लड़की भारत मैट्रीमोनी की पैड कस्टमर थी. मैट्रीमोनी साइट में युवक और युवती की जान पहचान हुई. इनके बीच लंबी बातचीत हुई उसके बाद इन दोनों ने मिलने का मन बनाया, फिर 30 वर्षीय कमलेश कुमार पटेल बैंगलुरु से रायपुर आया और रायपुर से बनारस जाने वाला था. लड़के का घर बनारस में है और वह बेंगलुरु में सर्विस करता था. रायपुर आने पर युवती ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल zone by the park में रूम बुक किया और लड़के को एयरपोर्ट लेने भी युवती ही गई. यह लोग काफी देर घूमे और शॉपिंग भी की. उसके बाद लड़के ने लड़की को बैंगलुरु से लाई हुई चॉकलेट दी. जिसे लड़की खाई और उसे नशे के जैसा महसूस होने लगा. फिर नशे की हालत में युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी फोटो और वीडियो भी बना ली. जिसे युवक ने युवती के होश आने पर उसे दिखाया भी.
वीडियो बनाने के लड़की ने विरोध किया तो उसे उसने शादी तो होने ही वाली है कहते हुए समझा लिया. उसके बात इनके बीच लंबे समय तक संबंध रहा. इस दौरान लड़की लड़के से मिलने बैंगलुरु भी जाती थी. जब शादी की बात आई तो दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए, तो करीब 20 दिन पहले उसने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराया. जिसके आधार पर पुलिस ने युवक का स्टेटमेंट लेने के लिए फोन किया, लेकिन युवक लंबे समय से टाल रहा था. इसीलिए 21 जनवरी को युवक के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.