सत्यपाल सिंह,रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सिविल लाइन स्थिल अपने निवास पर बुधवार सुबह बजट को लेकर विभागीय अफसरों के साथ बैठक की. नक्सल मोर्चा को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी और अन्य अधिकारी से जानकारी ली. साथ ही राम वन गमन पथ पर्यटन विकास चिन्हांकित जीर्णोद्धार पर विशेष प्लाननिग की गई. अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बजट पर चर्चा करेंगे. इस दौरान गृह, पीडब्ल्यूडी और पर्यटन विभाग के अफसर मौजूद रहे.

बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि तमाम विभागों की समीक्षा के साथ बजट पर चर्चा हुई है. विभागों में योजनाओं को लेकर क्या स्थिति है ? कितनी बजट की ज़रूरत है ? खासकर राम वन गमन को लेकर कैसे योजनाबद्ध तरीक़े से इसको धरातल पर उतारना है ? इन सब मुद्दों को लेकर बजट पर चर्चा की गई.