स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए. जिसके बाद वो न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए, और टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई. न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया गया था जिसमें शिखर धवन शामिल थे और मंगलवार को वनडे टीम का भी ऐलान किया गया, जिसमें अगर शिखर धवन फिट होते तो टीम में होते लेकिन जब अनफिट थे तो उनकी जगह पर दूसरे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.
टी-20 में संजू, तो वनडे में पृथ्वी को मौका
शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद उनकी जगह पर न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम में संजू सैमसन को शामिल किया गया है तो वहीं वनडे टीम के लिए शिखर धवन की जगह पर युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है.