दिल्ली। मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपना नया वियरेबल प्रोडक्ट HUAWEI Band 4 लॉन्च कर दिया है। इसका भारतीय यूजर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हुवावे के इस बियरेबल बैंड 4 में इन-बिल्ट यूएसबी पोर्ट है। ऐसे में इस बैंड को चार्ज करने के लिए यूजर को किसी चार्जर की जरूरत नहीं होगी। इसे लैपटॉप, पॉवरबैंक या फिर किसी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के जरिए सीधे तौर पर चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ने इसको भारतीय बाजार में 1999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लांच किया गया है।
हुवावे बैंड 4 फिटनेस ट्रैकर में 91एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये 9 दिन का बैकअप यूजर को देगा। इस बैंड मे यूजर को 0.96 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसपर 2.5डी ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।अगर इसके फीचर्स की बात करें तो हुवावे बैंड 4 में ऑक्सिजन सेचुरेशन, स्लीप मॉनिटर और हर्ट रेट मॉनिटर का फीचर मिलेगा।