प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। प्रदेश में आए दिन दूसरे राज्यों से लाकर शराब खपाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच हरियाणा से तीन कारों में लाया गया 155 पेटी अंग्रेजी शराब कवर्धा पुलिस ने जब्त किया है. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी फरार हो गए. घटना कुकदूर थाना इलाके का है.

मिली जानकारी के मुताबिक शराब की तस्करी बजाग (मध्यप्रदेश) के रास्ते हो रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोग शराब खपाने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने कुकदूर इलाके में नाकेबंदी कर चार लोगों को पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुंगेली के ग्राम भद्राली निवासी मोनू और तीन धरमवीर, अनिल, अंकित कुंडू हरियाणा के रहने वाले हैं. दो आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. साथ ही इनके पास से 3 कार भी जब्त किया गया है.

एसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि हरियाणा से 155 पेटी अंग्रेजी शराब मुंगेली लाया रहा था. मुखबिर की सूचना पर कुकदूर थाना ने नाके बंदी कर तीनों वाहनों को चेक किया गया, तो वाहनों से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पाया गया. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.