दिल्ली/रायपुर। दिल्ली में आज सोनिया और राहुल गांधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पूरी टीम के साथ मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सोनिया और राहुल गांधी ने भूपेश की पूरी टीम की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, नवनिर्वाचित महापौरों को नगरीय क्षेत्रों में रिकॉड जीत के लिए बधाई दी.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस पर जो विश्वसा किया है उस विश्वास को बनाकर रखना है. जो कामयाबी पार्टी को मिली है उसे बरकरार रखना है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि बड़े मुकाम पर पहुँचने के बाद संघर्ष और जनता के भरोसे को भूल जाएं. आपको हमेशा इसी तरह से मिलजुल कर काम करते रहना होगा. आप सभी को जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई.
सोनिया और राहुल गाँधी हमारी कामयाबी से खुश हैं
वहीं दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी से हमारी मुलाकात काफी अच्छी रही. आज सिर्फ नवनिर्वाचित महापौरों, निगम सभापतियों से मुलाकात की थी तो इसमें अन्य विषयों पर बात नहीं हुई.
राष्ट्रीय नेतृत्व ने हमें जीत की बधाई दी, हमें आशीर्वाद दिया. कामयाबी पर खुशी जाहिर की यह बेहद महत्वपूर्ण हैं. हमने भी भरोसा दिलाया है कि नगरीय क्षेत्रों की ग्रामीण क्षेत्रों के चुनाव में पार्टी रिकॉड जीत हासिल करेगी.
राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो कहा है उस पर खरा उतरेंगे
बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मुलाकात के दौरान जो राष्ट्रीय नेतृत्व ने कहा कि हम उस पर खरा उतरेंगे. राहुल गाँधी ने जनता के हितों पर जनता के सुझावों पर काम करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जो भरोसा जनता ने जताया है उस भरोसे को आप टूटने न दें. हमने भी विश्वास दिलाया कि हम पूरी ईमानदारी के साथ शहर का विकास करेंगे, जन हित को प्राथमिकता में रखकर काम करेंगे. मैं कह सकता हूँ कि राष्ट्रीय नेतृत्व से हमारी यह मुलाकात हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला था. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार जताता हूँ कि यह अवसर मिला.
सोनिया गाँधी को न्यौता
वहीं मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने सोनिया गाँधी से बस्तर के दौरे पर आने के लिए आमंत्रित किया. अनिला भेड़िया ने कहा कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने वे हमारे आमंत्रण को स्वीकार करें. इस पर सोनिया गाँधी ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ आने का पूरा प्रयास करेंगी.