रायपुर. 71वां गणतंत्र दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थित कार्यालयों में पारंपरिक रूप से मनाया गया. गणतंत्र दिवस का समारोह रायपुर रेल मंडल के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के सेक्रेसा मैदान में 26 जनवरी 2020 को प्रातः 8.30 बजे से मनाया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, सेक्रो अध्यक्षा राधा गुप्ता एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी एवं डा.दर्शनीता बी.अहलूवालिया सहित मंडल के समस्त अधिकारी एवं स्कूली बच्चे व रेल कर्मचारी सपरिवार उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान की सुमधुर धुन के साथ फहराया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाईड के सदस्यों द्वारा तैयार किया गया मार्च पास्ट प्रस्तुत की गयी तथा मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता रेल परिवार को संबोधित भी किया.

इस अवसर पर रेल कर्मचारियों द्वारा, रेल परिक्षेत्र में संचालित हो रहे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण नृत्य एवं गीतों से सजे हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.