रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कम्पनी मुख्यालय डगनिया में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. यहाँ पाॅवर कंपनी के चैयरमेन शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश के बलिदानी सपूतों को नमन करते हुये गणंतत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने राज्य शासन की नीति के अनुरूप प्रदेश में हो रहे विद्युत विकास को अभूतपूर्व बताया। वहीं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कर्मचारियों को लंबित मंहगाई भत्ता दिये जाने की घोषणा की।
शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा कि संविधान की नीति निर्देशों का पालन करते हुए देश और प्रदेश में चहुंमुखी प्रगति हो रही है। विकास के पीछे विद्युत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। छत्तीसगढ़ बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना हुआ है। राज्य शासन की नीति के अनुरूप प्रदेश के कृषि, उद्योग जगत को गुणवत्तापूर्ण बिजली देने कारगर पहल की गई है। देश भर के स्टेट पाॅवर सेक्टर के संयंत्रों की तुलना में जनरेशन कंपनी के विद्युत संयंत्र उच्च स्तर पर प्लांट लोड फैक्टर को बनाये हुये है। घने जंगल, नदी, पहाड़ को लांघते हुये 120 अतिउच्चदाब विषालकाय उपकेन्द्र क्रियाषील किये गये। जिससे पारेषण हानि में लागातर गिरावट लाने में बड़ी कामयाबी मिली हैै। वर्तमान में पारेषण हानि मात्र 3.09 प्रतिशत दर्ज हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के 56 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं जिनके हित में प्रदेश इतिहास में पहली बार हाफ रेट पर बिजली योजना और मोर बिजली एप की शुरूआत की गई। सरगुजा तथा बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विद्युत विहीन गाॅवों में बिजली पहुंचाने में बड़ी सफलता मिली है। इसके लिए पाॅवर कंपनी के अधिकारी-कर्मचारीगण बधाई के पात्र है।
नन्हें बालक के परेड नेतृत्व ने जीता दिल
समारोह में विभाग के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने परेड का प्रदर्शन किया. इस दौरान नन्नें बालक सदाशिव शर्मा ने परेड का नेतृत्व कर सबका दिल जीत लिया। सदाशिव के परेड चाल पर लोगों जमकर तालियाँ बजाई। नन्हें सदाशिव चेयरमैन शैलन्द्र शुक्ला ने सम्मानित भी किया।
समारोह में प्रबंध निदेशक, अशोक कुमार, एन.के.बिजौरा, डायरेक्टर जी.एस.मुखर्जी, एच.आर. नरवरे, ओ.सी.कपिला, कार्यपालक निदेशक एच.के.पांडेय, एजीएम ए.के.सतसंगी ने भी उपस्थित थे। वहीं सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार सिंह भदौरिया, टी.डी.मोहरे, आर.के. साहू, पी.एस. सिंह एवं बैन्ड दल के ताराचंद बेन सहित कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर के छात्र-छात्राओं ने परेड की प्रस्तुति दी। समारोह का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय मिश्रा ने किया।