सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे आरंग के गोड़ी गांव में पंचायत चुनाव कराने गए मतदान दल के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने आधी रात तक बंधक बनाए रखा. मतदान दल के 3 महिलाओं समेत 5 अधिकारी कर्मचारियों को 2 से 3 घंटे तक बंधक बनाया गया था. पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया.
मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है. दरअसल ग्रामीणों ने मतदान दल पर पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. क्योंकि मतदान के कुछ देर बाद से ही मतगणना शुरु हो गया था. रात में ही चुनाव नतीजे सामने आ गए थे. जिसमें प्रत्याशी के हारने के बाद उसके पक्ष के ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरु कर दिया था. मतदान दल के कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और अतिरिक्त बल के मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को मुक्त कराया.
इसे भी पढ़ें- दिलचस्प खबर : पंचायत चुनाव में मिली हार, तो मतदाताओं से मांगने लगा बांटे हुए सामान, फिर गांव में दिखा ये नजारा, देखिए वीडियो