दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग आज भारतीय बाजार में अपने दो बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। हम लांच से पहले आपको इन फोन से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

कंपनी के इस लांच होने वाले फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही फोन में 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक्सीनॉज 9611 प्रोसेसर मिलेगा। कैमरे के मोर्चे पर देखा जाय तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
कंपनी के लांच होने वाले गैलेक्सी ए71 फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट होगा।कंपनी गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22,000 रुपये के आस-पास रखेगी। गैलेक्सी ए71 29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।