रायपुर। आरंग के गोड़ी गांव में मंगलवार को हुए पंचायत चुनाव में मतदान दल को बंधक बनाने की खबर का प्रशासन ने खंडन किया है. जारी की गई विज्ञप्ति में सामाचार को भ्रांतिपूर्ण और असत्य बताया गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरंग के गोड़ी गांव में आयोजित पंचायत चुनाव में मतदान दल को बंधक बनाने संबंधी भ्रांतिपूर्ण तथा असत्य समाचार कुछ सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से प्रचारित किया गया है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर ने इस संबंध में आरंग के रिटर्निंग अधिकारी से रिर्पोट प्राप्त की। रिर्पोट में बताया गया है कि बंधक वाली समाचार गलत है. मतदान दल भीड़ के कारण रूक गया था तथा भीड़ हटने के बाद मतदान दल वहां से वापस लौटा.

इसे भी पढ़ें

VIDEO : राजधानी से लगे गांव में पंचायत चुनाव के बाद हंगामा, 3 महिला समेत 5 कर्मचारियों को ग्रामीणों ने देर रात तक बनाए रखा बंधक