पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। तस्करों ने शराब तस्करी के लिए नायाब तरीका अपनाया, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सूझ-बूझ से उनकी चालाकी धरी की धरी रह गई. पुलिस ने तस्करों से 100 लीटर कच्ची शराब जब्त करने के साथ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, मूढ़गेल माल के ढोलेंगा पारा में रहने वाला 25 वर्षीय तुलेश्वर अपने बाइक सीजी 04-के-9962 से कच्ची शराब ला रहा था. किसी को पता न चले इसके लिए आरोपी बड़े वाहन के खाली 5 ट्यूब में शराब भर कर ला रहा था. आधी रात को सूचना मिलते ही अमलीपदर थाना प्रभारी आरके साहू एक्शन मोड पर आ गए.
आरक्षक रिजवान कुरैशी ने आरोपी का ओड़िसा से जुड़े कुहिमाल मार्ग से पीछा किया, जिसे थाना प्रभारी आरके साहू, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर व अन्य सहयोगी ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी के पास से 10 हजार रुपए कीमत का 100 लीटर कच्ची शराब जब्त किया. मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है.