रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बाद अब छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी फिल्म देखने के लिए टॉकिज पहुँच रहे हैं. अजीत जोगी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जोहार छत्तीसगढ़’ देखने के लिए आज सपरिवार दोपहर 12 बजे श्याम टॉकिज पहुँच रहे हैं. अजीत जोगी के परिवार के साथ बड़ी संख्या में जेसीसीजे के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

‘जोहार छत्तीसगढ़’ छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर बनी फिल्म है. ऐसे में फिल्म के बहाने जोगी एक तरह यह अपने विरोधियों को जवाब देना चाहते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले रमन सिंह हिन्दी फिल्म ‘तान्हाजी’ और भूपेश बघेल ‘छपाक’ फिल्म टॉकिज में जाकर देखी थी. वैसे भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने भी थियेटर जा चुके हैं. वहीं राज्य सरकार की ओर से ‘छपाक’ फिल्म को टैक्स फ्री भी घोषित किया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जोहार छत्तीसगढ़’ को टैक्स फ्री करने की मांग भी उठ रही है.