रायपुर. नई दिल्ली के लाल किला प्रांगण में भारत पर्व का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की पारम्परिक लोक गीत, नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का दिल जीत लिया. यहां के कलाकारों ने कर्मा, ददरिया के साथ-साथ देशभक्ति गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया. आयोजन स्थल पर छत्तीसगढ़ की झांकी को देखकर दर्शकों ने खूब प्रशंसा की. आयोजन में छत्तीसगढ़ की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही.

छत्तीसगढ़ के वनांचल के लोक कलाकारों ने मांदर के थाप पर कदम से कदम मिलाकर लयबद्ध आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 16 कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और तालियां बटोरी. कलाकारों ने गणेश वंदना, भारत माता वंदना भी प्रस्तुत किया.

गौरतलब है कि नई दिल्ली के लाल किला प्रांगण में भारत पर्व का आयोजन केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय एवं अन्य मंत्रालयों और राज्य सरकारों के सहयोग से किया जा रहा है. भारत पर्व आयोजन का उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति की भावना को जगाना, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करना और ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ की भावना को प्रदर्शित करना है.