नई दिल्ली। कभी ‘मौन’मोहन के नाम से जाने जाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. जाने-माने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी और GST के फैसले को केंद्र सरकार का गलत फैसला बताया है और कहा है कि इन दोनों ने सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर को बुरी तरह से प्रभावित किया है.
नोटबंदी और GST लागू करना जल्दबाजी का फैसलाः मनमोहन सिंह
उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में लागू किए गए नोटबंदी के कारण GST का GDP पर विपरीत असर पड़ेगा. डॉ मनमोहन सिंह ने ये भी कहा कि देश की 86 फीसदी करेंसी (500 और 1000 के पुराने नोट) को मार्केट से अचानक बाहर करने और हड़बड़ी में लागू किए गए GST ने छोटे उद्यमियों और असंगठित उद्योगों की कमर तोड़ दी है. इससे छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जबकि छोटे उद्योग इंडियन इकॉनमी का 40 फीसदी हिस्सा हैं.
छोटे व्यापारियों को नुकसानः मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी और GST ने असंगठित क्षेत्र, छोटे व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है, जबकि 90 फीसदी से ज्यादा रोजगार इसी के क्षेत्र में हैं.
RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी नोटबंदी को बताया था गलत
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी नोटबंदी के फैसले को गलत बताया था. राजन ने कहा था कि बिना तैयारी के नोटबंदी लागू करने से देश को भारी नुकसान होगा और इसके प्रति उन्होंने मोदी सरकार को चेताया भी था. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश की GDP 1 से 2 फीसदी यानि करीब 2 लाख रुपए तक घट सकती है.