दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। ये बजट भाषण बेहद लंबा होने के कारण भी चर्चा में रहा। अब विपक्ष ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी हैं।

बजट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य मुद्दा बेरोजगारी का है लेकिन सरकार ने उस पर कोई बात नहीं की है। बजट में ऐसा कोई तत्व नहीं था जो हमारे युवाओं को रोजगार देने की बात करे। पूरे बजट में सरकार इससे बचती रही। बजट में सिर्फ़ और सिर्फ सरकार का बखान किया गया है। यह अच्छी तरह से सरकार का वर्णन करता है।

राहुल ने कहा कि शायद यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था लेकिन इसमें कुछ भी नहीं था, यह पूरी तरह से खोखला बजट था। उन्होने सरकार को इस बजट पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सिर्फ सरकार की चापलूसी करने का दस्तावेज के सिवाय और कुछ भी नहीं था।