स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई के नए क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल पूर्व खिलाड़ियों का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. सीएसी क्रिकेट सलाहकार समिति के लिए जिन पूर्व खिलाड़ियों की नियुक्ति बीसीसीआई ने किया है उनमें पूर्व क्रिकेटर मदन लाल पूर्व क्रिकेटर आर पी सिंह और पूर्व महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नाइक को शामिल किया गया है.
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने अपने क्रिकेट करियर में 39 टेस्ट मैच, 67 वनडे मैच खेले हैं इसके अलावा टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं, इसके अलावा सेलेक्टर्स समिति के सदस्य भी रहे हैं.
आर पी सिंह की बात करें तो ये भी भारतीय टीम से खेल चुके हैं, और एक दौर में टीम इंडिया के लीड गेंदबाज की भूमिका अदा करते थे और अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए अलग पहचान भी रखते थे, साथ ही बल्लेबाजों को खूब परेशान भी करते थे. आर पी सिंह का उम्र अभी 34 साल है, से इस समिति में सबसे कम उम्र के हैं, कहा जा रहा है कि पहले इसके लिए गौतम गंभीर को चुना गया था लेकिन गौतम गंभीर सांसद हैं इसलिए इन्हें चुन लिया गया.
इसके अलावा सुलक्षणा नाइक भी भारतीय महिला टीम का हिस्सा रह चुकी हैं, उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच, 46 वनडे और 31 टी-20 मैच खेल चुकी हैं.
एक साल का होगा कार्यकाल
बीसीसीआई के मुताबिक इस क्रिकेट सलाहकार समिति का कार्यकाल एक साल का होगा, जिसमें इनका पहला ही काम नए सेल्क्टर्स को चुनना है जो एक बड़ी चुनौती होगी. जो नई सेलेक्शन समिति बनेगी वो साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन करेगी.