दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। अब वहां टिड्डियों के कहर के चलते सरकार को देश के चार राज्यों में इमरजेन्सी का ऐलान करना पड़ा। सरकार कीड़ों से निपटने के उपाय नहीं खोज पाई है।
पाकिस्तान की पहले से बदहाल अर्थव्यवस्था को अब टिड्डी दल चौपट करने में जुटा है, इन कीड़ों का खौफ इतना है कि इनके चलते देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि उत्पादन के लिए देश के मुख्य क्षेत्र पंजाब प्रांत में बड़े पैमाने पर फसलों को नष्ट करने वाले टिड्डी दल से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।
ऐसा पहली बार पाकिस्तान में हुआ है जब सिंध और पंजाब में हमले के बाद टिड्डी दल ने खैबर पख्तूनख्वा में प्रवेश किया है। सरकार ने दावा किया कि इसके बावजूद सरकार काफी हद तक कपास और अन्य फसल को बचाने में कामयाब रही है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान स्थिति 1993 में पाकिस्तान के सामने आई स्थिति से काफी भयावह है।