स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच आज खेला गया, जहां टीम इंडिया ने इस मैच को भी जीतकर कीवी टीम का उन्हीं की घर में सूपड़ा साफ कर दिया.
सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे, जहां रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी की, और 41 गेंद में 60 रन ठोक दिए अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 सिक्सर लगाए, हलांकि रोहित आउट नहीं हुए रिटायर हर्ट हुए, लेकिन इस मैच में जैसे ही रोहित शर्मा ने 31 रन का आंकड़ा पार किया, उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया.
दरअसल रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं, इसके साथ ही रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के 43वें बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं भारत के आठवें बल्लेबाज हैं, रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया की ओर से ऐसा कारनामा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंन्द्र सिंह धोनी, वीरेंन्द्र सहवाग, और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं.