शिवा यादव, दोरनापाल। नक्सली आईईडी का उपयोग सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए किया करते थे, लेकिन अब कि बार नक्सलियों ने ऐसी जगह आईईडी लगाई थी. जिसकी चपेट में काम करने वाले मजदूर भी आ सकते थे लेकिन सुरक्षा बलों की सूझ-बूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम हो गए.
दोरनापाल से तीन किलोमीटर दूर जगरगुंडा सड़क पर नक्सलियों ने सड़क निर्माण के लिए लाई गई गिट्टी पर आईईडी लगा रखा था. जिससे कि सड़क निर्माण कार्य मे बाधा डाल सके, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों की सूझबूझ से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के अनुसार पिछले पांच दिनों से सुरक्षा बलों को आईईडी की खबर मिल रही थी. मगर उसे खोजने में सफलता मंगलवार को हाथ लगी. जहां देखा गया कि नक्सलियों ने निर्माण कार्य के लिए लाए गए सामान पर ही आईईडी लगा दी. लेकिन उनके इरादे इससे पहले की कामयाब होते, जवानों ने नाकाम कर दिया.