दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर इन दिनों चीन के सिर चढ़कर बोल रहा है। चीन की सरकार ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक वायरस से देश की बुनियाद हिल जाएगी।
दरअसल, चीन और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड वार के चलते चीनी कंपनियां काफी दबाव में हैं। इस बीच कोरोनावायरस ने उन्हें दूसरा करारा झटका दिया है। बीते एक महीने में चीन के शेयर बाजार में निवेशकों के तीस लाख करोड़ रूपये डूब चुके हैं। नए साल की शुरुआत से ही चीन के शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट का दौर जारी हैं।
पिछले एक माह में चीन का शेयर बाजार नौ फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। वहीं, चीन की करेंसी युआन साल 2020 में अब तक 1.2 फीसदी कमजोर हो गई है। चीन के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह हालात का सामना करने के लिए बाजार में 174 अरब डॉलर का कर्ज लेगा।