रामकुमार यादव, अंबिकापुर. जिले के केपी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में मतपेटी चोरी कर गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीण मामले की शिकायत करने कलेक्टर के पास पहुंचे. लेकिन कार्यालय में कलेक्टर नहीं मिलने पर गांव वाले एसडीएम अजय त्रिपाठी के पास पहुंच गए और उनके सामने अपनी शिकायत पेश की और एसडीएम परिसर में ही बैठ गए. उसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम अजय त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा और फिर से चुनाव कराने की बात कही.

ग्रामीणों की शिकायत है कि पीठासीन अधिकारी व वहां के दबंगों के द्वारा मिलकर मतपत्र की पेटी चोरी कर ली गई और हारे हुए प्रत्याशी को जीता दिया गया.

इन आरोपों पर एसडीएम अजय त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण पहले चुनाव याचिका दर्ज करें, जिससे मतों की गिनती फिर से किया जा सके. वहीं मत पेटी की चोरी होने की बात को सरासर गलत बताया. वहां पुलिस प्रशासन मौजूद रहा और पुलिस के नेतृत्व में मत पेटी स्ट्रॉन्ग रूम तक सही सलामत लाया गया.