सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश में शीतलहर है. इसके साथ हल्की बारिश हो रही है. इससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम वैज्ञानिक आरके बैस ने बताया कि साउथ वेस्ट मध्यप्रदेश के ऊपर एक सर्कुलेशन बना हुआ है. दूसरा जम्मू-कश्मीर में एक वेस्टर्न डिस्टरवेन्स आ रहा है.

तीसरा एक ट्रफ लाइट है जो लक्ष्यद्वीप से मध्य महाराष्ट्र होते हुए बना हुआ है, जो साउथ वेस्ट तक गया हुआ है. जिसके प्रभाव से बादल छाए हुए है. साथ ही साउथ नार्थ और मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर ओला गिरने की संभावना है.

एक दो दिन तक मौसम ऐसे ही रहेगा और टेम्परेचर में गिरावट आएगी. बादल हटने के बाद ठंड बढ़ेगी. सबसे कम तामपान अम्बिकापुर में 10.3 डिग्री दर्ज की गई है और रायपुर में तापमान 16.6 डिग्री दर्ज की गई है.