स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 5 फरवरी से खेला जाना है, उससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कई अहम बातें कही हैं. चोटिल होने के बाद वनडे सीरीज से न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन बाहर हैं, और वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लाथम को सौंपी गई है.
सीरीज के पहले वनडे मैच से पहले कीवी कप्तान टॉम लाथम ने साफ कर दिया है कि केन विलियम्सन का टीम से बाहर रहना उसी तरह है जिस तरह से टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का टीम से बाहर रहना.
लाथम ने कहा केन जैसे खिलाडियों का चोटिल होकर टीम से बाहर होना निराशाजनक होता है. लेकिन ये भी उन युवा खिलाड़ियों के लिए मौका भी होता है कि वो टीम में आकर खुद को साबित करें. लाथम को भरोसा है कि केन विलियम्सन जल्द ही टीम में वापसी कर लेंगे.
इनफॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम से बाहर हैं फिर भी कीवी कप्तान लाथम कहते हैं कि वो भारतीय टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं, और वो पूरी तरह से तैयार हैं क्योंकि भारतीय टीम में कितनी गहराई है उन्हें पता है.
साथ ही लाथम ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड टीम के लिए ये बात भी बेहतर है कि टीम में कई नए चेहरे हैं, और सभी को अपना नेचुरल खेल खेलना होगा, हम टी-20 में हार के बाद अपने खेल में बदलाव करने की स्थिति में नहीं हैं बल्कि नेचुरल खेल खेलने की जरूरत है.