दिल्ली। विदेश में जाने वाले लोग अक्सर इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनकी किसी हरकत से उनके देश का नाम खराब न हो लेकिन भारतीय मूल के एक शख्स ने अपनी हरकत से हमें शर्मसार कर दिया।

अमेरिका में रहने वाला पारस शाह नाम का शख्स हर महीने 75 लाख का वेतन पाता है। इन साहब ने एक रेस्टोरेंट से सैंडविच कर डाली। पारस शाह सिटी बैंक के केनेरी व्हार्फ स्थित मुख्यालय में काम करता है। पारस शाह बैंक के सबसे बड़ा ट्रेडर माना जाता है।
इस शख्स ने उस वक्त रेस्टोरेंट से सैंडविच चुरा लिया जब वो अपने साथियों के साथ वहां लंच के लिए गया था। इसकी हरकत रेस्टोरेंट के कैमरे में कैद हो गई और स्टाफ ने पहले तो उनसे इस बारे में पूछा और चुराये सैंंडविच का दाम अदा करने को कहा लेकिन उनके इंकार करने के बाद पुलिस बुला ली। जिसके बाद पुलिस ने इन पर मामला दर्ज किया।