दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में राम मंदिर बनाने को लेकर ट्रस्ट का ऐलान कर दिया। उनकी घोषणा का भाजपा सांसदों ने नारे लगाकर स्वागत किया।
मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण करेगा। इसके साथ ही ट्रस्ट राममंदिर से जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होगा। सरकार राम मंदिर के लिए 67.03 एकड़ भूमि इस ट्रस्ट को देगी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

पीएम मोदी ने संसद में घोषणा करते हुए कहा कि इस मौके पर सभी सदस्यों को मिलकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए, एक सुर में अपना समर्थन देना चाहिए। इस दौरान संसद भवन में भाजपा सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाकर घोषणा का स्वागत किया।