suresh-prabhu-train-foodरायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यहां वे रेलवे के 62वें राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में रेलवे के उन कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे, जो साल भर खून -पसीना बहाकर रेलवे की सेवा करते हैं। लेकिन उनके इस दौरे को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। सस्पेंस यह कि प्रभु सुबह 6 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन में पहुंच जाएंगे। इसके बाद वे सुबह 11 बजे के पहले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से उनके निवास में मुलाकात करेंगे। लेकिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक के बीच वे ब्रेकफास्ट कहां करेंगे यह सस्पेंस बरकरार है। लल्लूराम को खबर मिली है कि रेल्वें के अधिकारियों ने उन्हें राजधानी के एक निजी होटल में ब्रेकफास्ट कराने की तैयारी की है। लेकिन शायद रेल मंत्री प्रभु को यह जानकारी न हो कि उक्त होटल में उनका ब्रेकफास्ट करना कई सवालों को जन्म दे सकता है। लल्लूराम के सूत्रों के मुताबिक जिस होटल में ब्रेकफास्ट और लंच की तैयारी की गई है वो पिछले दिनों हुए रेल नीर घोटाले के आरोपी के परिजनों का ही होटल है। यही कारण है कि इसकी भनक पहले से मीडिया को न लग जाए इसलिए उनके टूर प्रोग्राम में लंच और ब्रेकफास्ट का कोई जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि राज्य अतिथि होने के नाते वो पहुना और न्यौता मिलने पर सीएम निवास में भी लंच और ब्रेकफास्ट कर सकते है।