रायपुर. राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में हॉकी खेल मैदान का शुभारंभ किया गया, जिसका लोकार्पण डीजीपी डीएम अवस्थी के हाथों हुआ. खेल को लेकर सबा खान ने कहा कि हम डीजीपी को धन्यवाद करेंगे. आल इंडिया पहली टीम जो जाती है उसके लिए ट्रायल ही बेस्ट होनी चाहिए. जो टीम सबसे अच्छी होगी उसे सिलेक्ट किया जाएगा. ये ग्राउंड दो दिन के अंदर बना है जो बहुत अच्छा है. पुलिस की टीम के द्वारा प्रैक्टिस किया जा रहा है. हॉकी के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई है कैटेगरी के हिसाब से सिलेक्शन किया जाएगा.

डीजीपी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस टीम को आगे बढ़ाना चाहते हैं. अभी राष्ट्रीय स्तर पर खेल का आयोजन होने वाला है. 8 मार्च के पहले सप्ताह में हैंड बॉल, बालीबाल, बास्केट बॉल की टीम को जाना है. रायपुर में हैंडबॉल का ग्राउंड नहीं था जिस वजह से पुलिस की टीम को कोटा में खेलना पड़ता था. अब ग्राउंड ही नहीं रहेगा तो टीम भी कैसे बनती. मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ की टीम नेशनल लेवल पर हर प्रतिस्पर्धा को जीते.