रायपुर. दिल्ली में राहुल गांधी के निवास पर प्रदेश के टॉप नेताओं के साथ बैठक संपन्न हो गई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राहुल गांधी ने प्रदेश नेतृत्व को सबको साथ लेकर चलने की नसीहत दी है. बातचीत की शुरुआत सरकार की उपलब्धियों से हुई. उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज की सराहना की.
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से मुलाकात में सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत में राहुल गांधी ने सभी वर्गों और क्षेत्रों को साथ लेकर चलने के निर्देश दिए. साथ ही कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखने के निर्देश दिए.
महत्वपूर्ण बात है कि इस इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा चार वो नेता थे, जो 2018 के चुनाव में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में थे.भूपेश बघेल के अलावा, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत.
उन्होंने संगठन में नियुक्तियों में देरी को लेकर चिंता ज़ाहिर की. उन्होंने कहा कि अब तक संगठन का ढांचा बन जाना चाहिए. उन्होंने नेताओं को आपसी चर्चा करके इसे तैयार करने को कहा.
राहुल गांधी ने सरकार के आगे की योजना को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को कुछ सुझाव भी दिए. जिससे छत्तीसगढ़ देश की राजनीति में मुख्यधारा में आ सके.