स्पोर्ट्स डेस्क- सौरव गांगुली जब से बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं तभी से वो अपने अलग-अलग काम के लिए सुर्खियों में हैं फिर चाहे वो डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन भारत में कराना हो, या फिर क्रिकेट में कोई नवाचार करना हो, अभी हाल ही में ये बात सुर्खियों में थी कि सौरव गांगुली बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष चार देशों के साथ एक सीरीज की सोच रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, और भारत है साथ ही चौथी टीम जो भी उस समय रैंकिंग में शीर्ष पर रहेगी वो, और इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी ने पॉजिटिव संकेत भी दिए थे।
और अब खबर हैं कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली इंग्लैंड रवाना हो गए हैं और उनके इस दौरे को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वो चार देशों की सीरीज पर अपने इस दौरे में चर्चा कर सकते हैं।
सौरव गांगुली अपने इस इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लेंगे। जहां वो ईसीबी के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।
कहा जा रहा है कि चार देशों की ये सीरीज बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, और गांगुली अपने इस इंग्लैंड दौरे में इस सीरीज को लेकर चर्चा कर सकते हैं, आखिर ये सीरीज कैसे शुरू होगी, आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में कैसे शामिल होगा। इन बातों पर भी बात की जा सकती है।