दिल्ली। पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पड़ोसी मुल्क की पूरे दुनिया में फजीहत हो रही है। अब अमेरिका ने खुलेआम पाकिस्तान को दुनियाभर के सामने लताड़ लगाई है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि हम पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी आलोचना करते हैं। हम धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा करते हैं। फिर चाहे पाकिस्तान के हिंदुओं पर किया जा रहा अत्याचार हो, इराक के यजीदियों पर हो रहा अत्याचार हो या फिर बर्मा के मुस्लिमों पर हो रहा अत्याचार हो।

अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे हिंदुओं पर अत्याचार रोकना ही होगा। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। अब पाकिस्तान को अमेरिका की धमकी के बाद देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्या कदम उठाता है।