स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा, मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से होगा, जिस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी रहेगी कि आखिर इस युवाओं के इस वर्ल्ड कप में चैंपियन कौन बनता है.
पांचवीं बार खिताब जीतने उतरेगा भारत
अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जैसे ही शुरु होगा सबकी नजर टीम इंडिया पर रहेगी क्या भारतीय टीम पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाएगा। या फिर बांग्लादेश की टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में उलफेर कर जाएगी.
सेमीफाइनल में टीम
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जहां पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था। और फाइनल में शानदार अंदाज में एंट्री की थी तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराया, इस टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा
वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ साल से अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा कायम है, साल 2000 के बाद से भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में सातवां फाइनल मैच खेलेगी. साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना पहला खिताब हासिल किया था.
पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जीत हासिल की थी और अब देखना ये है कि इस बार एक बार फिर से भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाती है या नहीं.