पंकज भदौरिया, दन्तेवाड़ा। बारसूर थानाक्षेत्र अंतर्गत मंगनार गांव के पास एक ग्रामीण युवक का शव सड़क के बीचों-बीच पड़ा मिला. शव के पास के पेड़ों में और पत्थरों के नीचे पर्चे मिले, जिसमें नक्सलियों ने इस हत्या की जबाबदारी लेते हुए पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

सड़क के बीचों-बीच शव देखकर एक बार फिर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. शव के आसपास नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन की ओर से लगाई गई पर्चियों में मृतक पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया है. मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के गांव वालों से पूछताछ कर रही है. बारसूर थाना टीआई सावन सारथी ने जानकारी दी कि आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि हफ्ते भर में यह दूसरी घटना है, जब नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए किसी ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत और डर का माहौल बन गया है. जब से बोदली के पास कैम्प खुला है, नक्सली चहल कदमी और विरोध के सुर भी उठ रहे हैं. दरअसल, बारसूर का अधिकांश हिस्सा नक्सली पकड़ के लिहाज से मजबूत है, जहां जनाधार खिसकने के नक्सली बौखलाए हुए हैं.